#CharkhiDadri #PolicemanDied #RoadAccident
चरखी दादरी में NH-152 D पर चिड़िया के नजदीक हादसा में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि 2 आरोपियों समेत 5 घायल हो गए। पांचों घायलों को दादरी सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक PGI रेफर किया गया। हादसे का कारण धुंध भी माना जा रहा है। झोझूकलां थाना पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।